logo

बागेश्वर के फुटबाल खिलाड़ी रोहित दानु का भारतीय टीम की अंडर-23 टीम के लिए हुवा चयन

खबर शेयर करें -
कोच नीरज पांडेय व रोहित दानु

उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। पहाड़ी जिलों में ऐसे दर्जनों खिलाड़ी हैं, जो सरकारी सुविधाओं के बगैर देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। ऐसे ही होनहार खिलाड़ियों में से एक हैं अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर प्लेयर रोहित दानू। 23 साल के रोहित दानू का भारतीय अंडर-23 फुटबाल टीम मे चयन हो गया है। देश और प्रदेश के लिए कई उपलब्धियां हासिल कर चुके रोहित दानू मूलरूप से बागेश्वर जिले के रहने वाले हैं। सेंटर फॉरवर्ड प्लेयर के तौर पर खेलते है। उनकी इस उपलब्धि पर पिता प्रताप सिंह व कोच नीरज पांडेय ने खुशी जताई है। फुटबॉल खेलने की शुरुआत रोहित ने बागेश्वर की धरती से ही की।  जहां उन्हें कोच नीरज पांडेय से फुटबॉल की बारीकियां सीखने का मौका मिला। रोहित भारतीय अंडर 14, 15, 16, 17 व 19 टीम से खेल चुके हैं। अभी वह भारतीय फुटबॉल टीम अंडर 23 के लिए चुने गए है। रोहित अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच नीरज पांडेय को देते हैं। उन्होंने कहा कि आज वो जिस मुकाम पर हैं, उसमें उनके कोच नीरज पांडेय का अहम योगदान है। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय फलक पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे रोहित के हाथ एक और बड़ी उपलब्धि लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  सरयू बगड़ में राजनैतिक मंच लगाने की अनुमति नहीं देने पर कांग्रेस ने किया मौन व्रत, कुली बेगार आंदोलन के प्रतीक को खत्म करने की बताई साजिश

Leave a Comment

Share on whatsapp