बद्रीनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है । सुबह बद्रीनाथ धाम में मौसम साफ बना हुआ था लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम खराब होने के बाद धाम में सीधी बर्फबारी हुई है। इसके चलते बद्रीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड हो रही है।
दूसरी ओर जिले मे दोपहर बाद हवाओ के चलने के साथ सांय 4.45 बजे से हल्की बारिश तथा रुद्रनाथ,हेमकुंड,रूपकुंड,फूलो की घाटी सहित ऊंची पहाड़ियों पर बर्फवारी हो रही है।






