logo

बच्चे को निवाला बनाने वाला गुलदार पिंजरे में हुआ कैद

खबर शेयर करें -

नैनीताल जनपद के ज्योलिकोट स्थित मटियाली गाव में कल ढाई वर्ष के मासूम को अपना निवाला बना चुका गुलदार आज वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया है। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सास ली है। वही पिंजरे में कैद गुलदार को वन विभाग की टीम रानीबाग रेस्क्यू सेंटर ले जाने की तैयारी कर रहा है। गौरतलब है कि कल देर सायं ढाई वर्षीय राघव कमरे से निकल कर आंगन में पहुच गया था। जिसके बाद घात लगाए गुलदार उसे उठा ले गया। जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। देर रात तक पुलिस और वन विभाग सहित मासूम की तलाश करते रहे लेकिन उसका कुछ भी सुराग नही लग पाया आज सुबह घर से ढेड़ किलोमीटर दूर मासूम का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। जिसके बाद वन विभाग द्वारा क्षेत्र में पिंजरा लगाया गया। साय होते होते पिंजरे में एक गुलदार कैद हो गया। माना जा रहा है कि यह वही गुलदार है जिसने मासूम को अपना निवाला बनाया।

Leave a Comment

Share on whatsapp