यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद सियासी हलचल तेज हो चुकी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार देर रात लखनऊ पहुंची। जिसके कुछ देर बाद लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गईं। रास्ते में पुलिस से तीखी बातचीत होने के बाद साढ़े पांच घंटे बाद प्रियंका को सीतापुर के हरगांव से हिरासत में ले लिया गया। उन्हें सीतापुर के ही गेस्ट हाउस ले जाया गया है। वहीं, इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज की गई है।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हिंसक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी देर रात किसानों से मिलने के लिए रवाना हुईं। जानकारी के मुताबिक प्रियंका को सीतापुर के हरगांव में हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने प्रदेश पुलिस पर आरोप लगाया कि कई जगह उन्हें रोकने के प्रयास किए गए। वहीं, इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी लखीमपुर के लिए रवाना हो गए, जिला प्रशासन द्वारा की गई बैरिकेडिंग को ध्वस्त करते हुए लखीमपुर पहुंच गए हैं।
लखीमपुर खीरी में हिंसक विवाद के दौरान किसानों की मौत को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और बलवा सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बता दें कि लखीमपुर खीरी के तिकुनिया थाने में उनके एफआईआर दर्ज हुई है और एफआईआर बहराइच नानपारा निवासी जगजीत सिंह की तहरीर पर दर्ज की गई है। वहीं, ताजा जानकारी के मुताबिक प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने लखनऊ एयरपोर्ट से छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर एस रंधावा को एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं देने के निर्देश जारी किए हैं। बता दें, बघेल और रंधावा ने आज लखीमपुर खीरी जाने की घोषणा की है.
इस बीच केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने सफाई दी कि किसानों के बीच छुपे हुए कुछ उपद्रवी तत्वों ने उनकी गाड़ियों पर पथराव किया और लाठी-डंडों से हमले किए गए। इतना ही नहीं उन्हें खींचकर लाठी-डंडों और तलवारों से मारापीटा गया और उक्त घटना के वीडियो होने का उन्होंने दावा किया है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उपद्रवियों ने उनकी गाड़ी को सड़क से खाई में धक्का दे दिया और तो और गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी गई। उन्होंने कहा कि उनका बेटा कार्यक्रम खत्म होने तक वहीं था। आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह से घटनाएं हुई हैं, अगर उनका बेटा वहां होता तो वो उसकी भी पीटकर हत्या कर देते।
हमारे कार्यकर्ताओं की दुखद मृत्यु हुई है। हमारे तीन कार्यकर्ता और चालक मारा गया है। हम इसके खिलाफ एफआईआर कराएंगे और इसमें शामिल सभी लोगों पर धारा 302 का केस लगाया जाएगा।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के गांव में वार्षिक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था, जिसमें सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी आना था। वहीं, इस कार्यक्रम में शामिल होने को जब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद किसानों ने उनका विरोध किया। आरोप है कि इस दौरान कथित तौर पर अजय मिश्रा के समर्थकों की गाड़ी से किसानों को टक्कर लग गई। इस घटना के बाद देखते ही देखते विवाद ने हिंसा का रूप धारण कर लिया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। इधर, घटना के बाद से ही इलाके में तनावपूर्ण माहौल है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि यह देश किसानों का देश है। यह भाजपा की विचारधारा की जागीर नहीं है। देश को किसानों ने बनाया है, किसानों से सींचा है। जो आज हुआ वो दिखाता है कि ये सरकार किसानों को कुचलने की राजनीति कर रही है। किसानों को खत्म करने की राजनीति कर रही है। जिस तरह से इस देश में किसानों को कुचला जा रहा है उसके लिए शब्द ही नहीं हैं। कई महीने से किसान अपनी आवाज उठा रहा है कि उसके साथ गलत हो रहा है। सरकार सुनने को राजी नहीं है। जब बल प्रयोग करना पड़ता है, तो इसका मतलब है की सरकार व पुलिस नैतिक आधार खो चुकी है। मैं अपने घर से निकल कर कोई अपराध करने नहीं जा रही हूं। मैं पीड़ितों के परिवारों से मिलने जा रही हूं, मिलकर आंसू पोंछने जा रही हूं। इसमें कौन सी बुराई है। क्या गलत कर रही हूं मैं’।