logo

प्रदेश के पहले डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र की शुरुआत,झाझरा मे बाल विकास मंत्री ने किया शुभारंभ

खबर शेयर करें -

आज राजधानी देहरादून के झाझरा में  रेखा आर्य की ओर से प्रदेश के पहले डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ किया गया। उत्तराखंड में पहला डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र शुरू हो गया है। इस डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास के साथ ही सप्ताह के 6 दिन का प्रीलोडेड कंटेंट भी तैयार किया गया है।

कैबिनेट मंत्री रेखा ने कहा  प्रदेश के इस पहले डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जो सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किया जा रहा है, उसको आंगनबाड़ी वर्कर्स आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में इसका सीधा लाभ बच्चों को मिलेगा। वहीं इस डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र की शुरुआत केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन के लिए मील का पत्थर साबित होगी। वहीं जल्दी ही प्रदेश के सभी जनपदों में मौजूद अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों को भी डिजिटलाइज किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा।

Leave a Comment

Share on whatsapp