logo

पोलिंग बूथ के अंदर की फोटो लेना महंगा पड़ गया, विभिन्न धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

खबर शेयर करें -

डीडीहाट के विधानसभा सीट से एक वोटर के खिलाफ मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. जहां एक शख्स ने पोलिंग बूथ के अंदर की फोटो फेसबुक के माध्यम से सोशल मीडिया में वायरल कर दी. इस मामले में पुलिस की ओर से आचार संहिता उल्लंघन समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.

एक वोटर को पोलिंग बूथ की फोटो फेसबुक में अपलोड करना महंगा पड़ गया है. पुलिस ने वोटर अमन खड़ायत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वही हल्द्वानी में भी एक युवक ने मतदान केंद्र में जाकर फोटो खींच डाली. साथ ही फोटो को पार्टी का प्रचार करते हुए सोशल मीडिया में वायरल दिया. उसके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर प्रभावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर पोलिंग बूथ के अंदर की फोटो वायरल करने पर वैधानिक कार्रवाई की गई है. पोलिंग बूथ के अंदर मतदान किए जाने संबंधी पोस्ट प्रसारित करने पर आदर्श आचार संहिता के तहत की कार्यवाही

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp