मानदेय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कार्य बहिष्कार मंगलवार को भी जारी रहा। नाराज कार्यकत्रियों ने विकास भवन स्थित बाल विकास विभाग कार्यालय के बाहर धरना दिया। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया। हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
आंगनागड़ी कार्यकत्री, सेविका, मिनी कर्मचारी संगठन के बैनर तले कार्यकत्रियां जिलाध्यक्ष भगवती जोशी के नेतृत्व में मंगलवार को विकास भवन के बाहर एकत्रित हुई। यहां हुई सभा में वक्तााओं ने कहा कि वे अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर कई बार पहले भी आंदोलन कर चुकी है, लेकिन मांग आज तक पूरी नहीं हो पाई। उन्होंने एक स्वर से कहा कि जब तक उनका मानदेय 18 हजार रुपये महीना नहीं हो जाता वह पीछे नहीं हटेंगी। इस मौके पर लीला आर्या, तबस्सुम, सोनू आर्या, देवकी रावल, ममता रावल, गीता देवी, कमला दानू, मरियम डेविड, मुन्नी आर्या, खष्टी देवी, रागी मर्तोलिया, मोहिनी आगरी आदि मौजूद रहे। ललित फर्स्वाण ने कहा कि भाजपा राज में कर्मचारी हमेशा ठगे गए। उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। अब कर्मचारियों को कांग्रेस से ही उम्मीद बनी है।