पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत हरिद्वार दौरे पर थे जहां उन्होंने रुड़की के एक चर्च में हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि रुड़की में हुई घटना प्रदेश की शांति व्यवस्था में चोट है और जो भी लोग इस घटना में दोषी हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते है। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से गन्ना और धान का समर्थन मूल्य जल्द ही निर्धारित करने की मांग करी। क्या उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खनन प्रेमी मुख्यमंत्री बताया कहां की मुख्यमंत्री का खनन को लेकर आदेश ही जमीन पर उतर पाया है।
आपको बताते चलें कि हरिद्वार के रुड़की शहर में एक विशेष संगठन से जुड़े लोगों द्वारा चर्च में घुसकर लोगों से मारपीट की गई जिसका कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार प्रेस क्लब में वार्ता करते हुए निंदा की ओर कहा कि जो लोग भी उत्तराखंड की शांति व्यवस्था को भंग करना चाहते हैं ऐसे लोगों को कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करी की आसपास के प्रदेशों में गन्ना मूल्य निर्धारित हो चुके हैं जबकि उत्तराखंड में अभी तक गन्ना मूल्य निर्धारित नहीं हो पाए हैं वह प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि वह गन्ने का समर्थन मूल्य पंजाब की तर्ज पर ₹362 घोषित करें। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से धान की खरीद मूल्य भी जल्द से जल्द क्या किए जाने की मांग करी।
प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खनन प्रेमी मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि पुष्कर सिंह धामी जब से मुख्यमंत्री बने हैं उनके द्वारा की गई घोषणाओं में केवल एक ही धरातल पर उतरी है वह है खनन को खोले जाना आज पूरे प्रदेश नदी नाले खनन के लिए खोल दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणा को बेरोजगारों के साथ मजाक बताया जिसमें उन्होंने जल्द ही 24000 नई भर्तियां की जाने की बात कही है उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार इतनी बड़ी संख्या में भर्तियां पिछले 4 साल में तो कर नहीं पाई है अब बचे हुए चंद महीनों में कैसे कर पाएगी।