logo

दुर्गा पूजा महोत्सव को सजा नुमाइखेत मैदान,भव्य रूप से होगा महोत्सव

खबर शेयर करें -

शारदीय नवरात्रि के लिए देवी मंदिर सजने लगे हैं। मंदिरों में नवरात्रभर भक्तों का तांता लगेगा। जिला मुख्यालय के साथ ही कपकोट में नवरात्रि में देवी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

जिला मुख्यालय के चंडिका मंदिर, कांडा पड़ाव के महाकाली मंदिर, गरुड़ के कोटभ्रामरी मंदिर, कांडा के भद्रकाली मंदिर को नवरात्र के लिए सजा दिया गया है। कांडा पड़ाव के महाकाली मंदिर को सुंदर ऐपण (अल्पना) से सजाया गया है।

कांडा पड़ाव के महाकाली मंदिर में दशमी (15 अक्तूबर) को परंपरा के अनुसार भव्य मेला लगेगा। देवी मंदिरों में नवरात्र में दूर-दराज से लोग पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं।जिला मुख्यालय में दुर्गा और देवी पूजा महोत्सव का आयोजन होगा। इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। कपकोट के तिरुवाण के कालिका मंदिर में देवी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Comment

Share on whatsapp