दिपावली पर आतिशबाजी बेचने वालों को प्रशासन से केवल तीन दिन का लाइसेंस दिया जाएगा। नगर के सरयू घाट पर आतिशबाजी की दुकानें लगेंगी। बाजार या अन्यत्र दुकानों में पटाखे बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय उपजिलाधिकारी हरगिरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया गया है।
सोमवार को तहसील सभागार में तहसील प्रशासन, पुलिस, फायर विभाग और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक हुई। एसडीएम गिरी ने कहा कि दीपावली पर एक ही स्थान में आतिशबाजी बेची जाएगी। व्यापारियों ने सरयू घाट पर हर साल आतिशबाजी की दुकानें लगाने की बात कही। एसडीएम ने व्यापारियों से तय स्थान के अलावा अन्यत्र पटाखों की दुकान नहीं लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि आतिशबाजी बेचने वालों को महालक्ष्मी पूजा तक तीन दिन का लाइसेंस दिया जाएगा। पटाखों की दुकान के आसपास पानी, बजरी और फायर उपकरण रखने अनिवार्य होंगे। कहा कि नियम तोड़ते पकड़े जाने वालों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी, जिला महामंत्री अनिल कार्की, तहसीलदार दीपिका, एफएसओ महेश चंद्र, कोतवाल डीआर वर्मा आदि मौजूद रहे