logo

दफौटी ने की ईमानदारी की मिशाल पेश,मंदिर मे मिले 50 हजार रुपए एसडीएम को सौपे

खबर शेयर करें -

बागनाथ मंदिर में मिले 50 हजार वापस लौटाकर बागेश्वर के हरीश दफौटी ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। हरीश दफौटी रोज की तरह आज भी बागनाथ मंदिर में दर्शन के लिये गये थे। मंदिर की परिक्रमा करते हुए उनको कुछ रूपये गिरे हुए मिले। उनके द्वारा पैसो को मन्दिर के पुजारी व प्रबंधन समिति को देने का प्रयास किया गया पर उनको उस वक्त वहां कोई मिला नही। वही जिलाधिकारी विनीत कुमार के बागनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के कार्यो का निरीक्षण को पहुचने वाले थे इसको लेकर उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि भी वही थे। दफौटी ने मिले हुवे पैसे उन्हें सौप दिए। उपजिलाधिकारी ने बताया कि पूरी जांच पड़ताल के बाद ही सही व्यक्ति को ही पैसे लौटाये जायेंगे।

Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp