logo

तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत हुवा प्रतियोगिता का आयोजन,चांदनी ने जीती प्रतियोगिता

खबर शेयर करें -

अटल उत्कृष्ट पदम सिंह परिहार इंटर कॉलेज वज्यूला में एससीडी कार्यक्रम के तहत तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकत्री जया जोशी ने नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जिस घर में शराब आदि का सेवन होता है। उस घर में हमेशा ही तनाव बना रहता है। शराब की लत ने ऐसे कई घरों के चिराग भी बुझा दिए हैं। कैंसर जैसी बीमारी भी नशे की ही देन होती है। इसके बाद एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें चांदनी प्रथम, संजना द्वितीय तथा हर्षिता तृतीय स्थान पर रहे। आयोजकों ने उन्हें पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य दीपक आर्या ने कहा कि नशे के गिरफ्त में आकर कई होनहार युवा अपना जीवन गर्त में डाल रहे हैं। उन्होंने युवाओं से इससे दूर रहने को कहा। इसमें कार्यक्रम का संचालन आलोक पांडेय ने किया।

Leave a Comment

Share on whatsapp