logo

जीतनगर के पास सरयू नदी मे शव मिलने से फैली सनसनी,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भरा शव का पंचनामा।

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। मंडलसेरा के जीततनगर के पास सरयू नदी किनारे शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गयी है, बताया जा रहा है कि मजदूर रात से ही गायब था।


पुलिस उपाधीक्षक शिव राज सिंह राणा ने बताया कि मंडलसेरा के जीततनगर मे सरयू नदी किनारे मिला मजदूर का शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी ।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांग बहनों ने 41 साल बाद घर के बाहर रखे कदम, रेडक्रॉस सदस्यों ने घुमाया उत्तरायणी मेला

जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच करी शुरू। बताया जा रहा है कि मजदूर मलड़सेरा के जिमखोला का रहने वाला है, मृतक मजदूर का नाम महेश राम ( 46 ) बताया जा रहा है। परिजनों के मुताबिक महेश राम कल रात से गायब था। मृतक मजदूर के तीन बच्चे है। उसकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। प्रभारी कोतवाल खष्टी बिष्ट ने बताया कि प्रथम दृष्टिया मजदूर के राह चलते गिर जाने और गम्भीर चोट लगने से मौत हुई होगी। पोस्टमार्टम के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांग बहनों ने 41 साल बाद घर के बाहर रखे कदम, रेडक्रॉस सदस्यों ने घुमाया उत्तरायणी मेला

Leave a Comment

Share on whatsapp