विदेशी करेंसी सहित चोरी का माल राजधानी पुलिस ने किया बरामद
बड़े पुलिस अधिकारी के घर में भी जीजा –साले कर चुके चोरी
एंकर– ख़बर देहरादून से है जहाँ पुलिस अधिकारी के घर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले जीजा-साले को राजधानी पुलिस ने अरेस्ट किया है।
मामले में एसपी सिटी देहरादून सरिता डोभाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। दोनों आरोपी बेहद ही शातिर है और दूंन में कई बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। आरोपियों ने राजपुर में 2 डालनवाला में 2 और क्लेमेनटाउन में 1 चोरी की वारदात की जिसके लिए बन्द घरो की रेकी की जाती थी और फुलप्रूफ प्लान बनाया जाता था। राजधानी पुलिस ने विदेशी करेंसी सहीत, ढाई लाख नगद और चोरी का सामान और ज्वेलरी आरोपियो से बरामद की है। मामले में 2 युवक अभी फरार बताए जा रहे हैं एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आरोपियों के क्रिमिनल रिकॉर्ड्स खंगालने पर अन्य थानों में भी मुकदमे दर्ज होंने की जानकारी मिली है वही मामले में फ़रार आरोपियो की तालाश लगातार जारी है जल्द ही अरेस्टिंग की जाएगी ।।