बागेश्वर। जिला अस्पताल में तैनात सर्जन महिमा सिंह पर निलंबन की कार्यवाही को लेकर जिला चिकित्सालय के चिकित्सक भड़क उठे है। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने बिना जांच के निलंबन की कार्यवाही को चिकित्सक जा उत्पीड़न बताते हुए जिला अस्पताल की ओपीडी बंद कर अपना विरोध जताया।
जिले के एकमात्र जिला चिकित्सालय में मेहनती व कर्मठ सर्जन डॉ महिमा सिंह पर बाहर से मेडिकल जाँच कराने की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला चिकित्सालय के सीएमएस को सर्जन महिमा सिंह को निलंबन के मौखिक आदेश देने पर जिला चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक भड़क उठे है। चिकित्सको ने आपात बैठक कर जिला प्रशासन की चिकित्सक डॉ महिमा सिंह के निलंबन को चिकित्सकों के उत्पीड़न की कार्यवाही बताया है। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों में चिकित्सक बेहतर इलाज कर रहे है। इस पर भी उनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही अमल में लाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिसे बर्दास्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की जांच किये बिना मेहनती व कर्मठ चिकित्सक के खिलाफ एकरतफ़ा कार्यवाही किया जाना चिकित्सको का उत्पीड़न करना है। आक्रोशित चिकित्सकों ने आज चिकित्सालय में ओपीडी बंद कर चिकित्सालय के बाहर प्रदर्शन किया।
इस दौरान डॉ गिरिजा शंकर जोशी, डॉ राजीव उपाध्याय, डॉ एल एस बृजवाल, डॉ रीमा उपाध्यय, डॉ गायत्री पांगती, डॉ एजेल पटेल, डॉ पंकज पंत, डॉ सी एस भैसोड़ा, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ नसीम ,डॉ तैय्यब, आदि मौजूद थे।