जसपुर में छात्र के साथ कुकर्म करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शिक्षक ने टयूशन के दौरान घिनौनी हरकत को अंजाम दिया था।
ऊधमसिंह नगर के जसपुर में कक्षा दो में पढ़ने वाले छात्र के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। छात्र को टयूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने ही इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला जसपुर ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव का है। जहां एक बच्चे के साथ ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने ही घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है। आरोप है कि तीन अक्तूबर की शाम को छात्र रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने शिक्षक के घर गया था। शाम को टयूशन पढ़ने के बाद छात्र रोता हुआ अपने घर वापस लौटा।
वहीं, जब परिजनों ने उसके रोने का कारण पूछा तो उसने रोते हुए पूरी घटना बयां की। इसके बाद पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस में आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।