जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान 5 जवान शहीद हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजौरी जिले के पीर-पंजाल इलाके में आतंकियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में 4 जवान और एक जेसीओ शहीद हो गए।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के जवान लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं और आतंकियों को खत्म करने का अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद भारतीय सेना ने कार्रवाई शुरू की थी, जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और फिर मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर अभी भी जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि भारी हथियारों के साथ आतंकवादियों के नियंत्रण रेखा पार कर जंगल में छुपे होने की खबर मिली थी। मौके पर अतिरिक्त बल को भेजा गया है, ताकि आतंकवादियों के निकलने के सभी रास्ते बंद किए जा सकें। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद तड़के एक अभियान शुरू किया गया था।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच देर रात शुरू हुई मुठभेड़ सेना के जवानों ने 1 आतंकी को मार गिराया। कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भी घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक विशेष सूचना पर पुलिस अनंतनाग के खगुंड वेरीनाग इलाके में एक ओजीडब्ल्यू को लेने गई थी। जैसे ही पुलिस दल संदिग्ध स्थान की ओर पहुंचा, छिपे हुए उग्रवादी ने पुलिस दल पर गोली चला दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि फायरिंग के दौरान एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया, जबकि एक सिपाही को भी गोली लगी है। उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया। इस दौरान मारे गए उग्रवादी के पास से एक पिस्टल और एक ग्रेनेड बरामद किया गया है।