बागेश्वर के नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सैंज अग्निकुंड के समीप सीसीटीवी कैमरे में गुलदार के दिखने से लोग दहशत में है। पिछले साल भी इसी मोहल्ले में गुलदार आ धमका था, जिसे बाद में वन विभाग ने कैद किया था। इस बार भी लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है।
नगर पालिका अंतर्गत अग्निकुंड के समीप पूर्व अध्यापक एमएल साह का आवास है। सुरक्षा की दुष्टि से उन्होंने घर में सीसी कैमरे लगाए हैं। आज उन्हें गुलदार की धमक का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने कैमरे को देखा तो उन्हें उनके आंगन की गली में गुलदार दिखाई दिया। जो निडर होकर उनके आंगन में प्रवेश कर रहा था। इसके बाद वह देर तक आसपास चहल कदमी करता रहा।
बता दें अग्निकुंड रोड में सुबह और शाम के समय कई लोग घूमने निकलते हैं। यहां पर तंग गलियों से होकर कई घरों तक रास्ता भी जाता है। वही नगर में एक बार फिर से गुलदार की धमक से दहशत व्याप्त है। जानकारी के अनुसार गत वर्ष भी सुबह के समय एक गुलदार इसी मोहल्ले की गलियों में भटक गया था औ बाद में वह एक बाथरूम में घुस गया। जिसे बाद में वन विभाग ने पिंजरे में कैद किया। स्थानीय लोगों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है।