logo

गहरी खाई मे गिरी कार,दो की मौत, एक घायल

खबर शेयर करें -

टिहरी के मेहराब गांव के पास आज सुबह एक कार बेकाबू होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला आज टिहरी जिले का है। जहां आज सुबह टिपरी रोड पर मेहराब गांव के पास एक कार बेकाबू होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि, एक घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए बौराड़ी अस्पताल लाया गया है।

बताया जा रहा है कि गाड़ी संख्या UK09A9329 में सवार तीन व्यक्ति शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान टिपरी रोड के पास वाहन बेकाबू होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में तेजपाल सिंह (36 वर्ष) निवासी खास पट्टी टिहरी और नरेंद्र राणा (30 वर्ष) निवासी घनसाली की मौके पर ही मौत को गई। जबकि, घायल दीपक को निवासी बौराड़ी को रेस्क्यू कर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है। हालांकि, अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

Share on whatsapp