logo

क्यारी गाव मे चंबल नाले बही कार, कार सवार लोगो ने खुद कर बचाई जान

खबर शेयर करें -

रामनगर के क्यारी गांव में चंबल नाले में बही एक फॉर्च्यूनर कार, कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं,कार सवार सभी लोगो ने कूदकर बचाई जान,वहीं कार दूर तक फूल की तरह बहती चली गयी,वहीं दूसरी घटना रामनगर हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलरशिद्ध मंदिर के पास नाले में एक स्विफ्ट कार सवार ने अपनी कार नाले में डाल दी जो बह गई,गनीमत यह रही कि नाले में लगे एंगल की वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया, आसपास के लोगों द्वारा कार सवार दो युवकों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp