क्वैराली-सात, रतबे मोटर मार्ग की बदहाली को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। आक्राेशित ग्रामीणों ने सड़क पर खड़े होकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री भी प्रदर्शन में शामिल हुए। कांग्रेसियों ने 15 दिन के भीतर सड़क में डामरीकरण शुरु नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि 15 वर्षों से सड़क में डामरीकरण का कार्य नहीं किया गया है। डामर उखड़ने से सड़क बदहाल हो गई है। कई स्थानों पर गड्ढे बने हैं। जिनमें वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को परेशानी होती है। अक्सर गड्ढों के कारण दुपहिया वाहन चालक रपट रहे हैं। टैक्सी चलाने वालों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कहा कि ग्रामीण लंबे समय से विभाग को परेशानी बता रहे हैं, लेकिन उनकी सुध नहीं ली जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष करती आई है। अगर विभाग ने जल्द सड़क में डामरीकरण नहीं कराया तो ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर प्रकाश कांडपाल, प्रेम परिहार, शेखर राम, महेश कांडपाल, बहादुर सिंह बिष्ट, महेश पंत, अर्जुन देव, महेश राम, सूर्य प्रकाश आदि मौजूद रहे।