logo

एसडीआरफ के जवानों को देवीकुंड व नाकुंड मे दिखे पर्यटकों के शव, गाइड अभी भी लापता, रेस्क्यू आज भी नही हुवा सफल।

खबर शेयर करें -

एसडीआरफ टीम द्वारा आज देवीकुंड में नाकुंड व भनार के समीप पहुंच कर वहां 2.5 किमी0 से 3 किमी0 की परिधि में 05 हताहत व्यक्तियों के शव दिखाई दिए अधिकांश शव बर्फ में दबे हुए हैं। रेस्क्यू अभियान मे एसडीआरफ के दो जवान भी हुए घायल। रेस्क्यू अभियान कल फिर से चलाया जाएगा।

जिलाधिकारी विनीत कुमार के नेतृत्व एवं निर्देशन में सुन्दरढुंगा ग्लेशियर क्षेत्र में हताहत एवं लापता हुए पर्यटको एवं स्थानीय नागारिक के खोजबीन का कार्य आज भी रहा जारी। जिलाधिकारी विनीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव कपकोट केदारेश्वर मैदान में उपस्थित रहे, तथा रेस्क्यू टीम द्वारा किये जा रहे खोजबीन एवं रेस्क्यू कार्य के संबंध में जानकारी लेते रहे। सुन्दरढूंगा ग्लेशियर हताहत पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों के खोज एवं बचाव कार्य हेतु 13 सदस्य टीम जो कठलिया से पैदल रवाना हुवा है जिसमें एसडीआरएफ व स्थानीय नागरिक/ गाइड है। उक्त टीम द्वारा अवगत कराया है कि टीम द्वारा आज देवीकुंड में नाकुंड व भनार के समीप पहुंच कर वहां 2.5 किमी0 से 3 किमी0 की परिधि में 05 हताहत व्यक्तियों के शव दिखाई दिए अधिकांश शव बर्फ में दबे हुए हैं, वहां भारी बर्फबारी व मौसम खराब होने के कारण उक्त शवो को वहां से निकालना संभव नहीं हो पाया है तथा 01 लापता स्थानीय नागरिक की खोजबीन भी जारी है। इसके अतिरिक्त यह भी अवगत कराया कि आज चलाए गए रेस्क्यू अभियान में एसडीआरएफ के 2 जवान भी चोटिल हो गए हैं। कल पुनः रेस्क्यू अभियान चलाया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में बदला मौसम का मिजाज, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुरू हुई बर्फबारी

Leave a Comment

Share on whatsapp