logo

एसटीएफ ने देहरादून मे फर्जी लेफ्टिनेंट को किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून के सैन्य क्षेत्र में घूमते फर्जी लेफ्टिनेंट को पकड़ा है। आरोपी के पास से एसटीएफ को कई जाली दस्तावेज बरामद हुए हैं। इससे पहले बीती 5 अक्टूबर देर रात को भी एक फर्जी सैनिक को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) के पास से गिरफ्तार किया है। उसके पास से भी कैंटीन कार्ड और सेना की वर्दी जैसे अन्य सामान बरामद किए गए थे।

उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने एक फर्जी लेफ्टिनेंट अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी देहरादून के सैन्य क्षेत्र में घूम रहा था, तभी एसटीएफ ने उसे दबोचा है। आरोपी का नाम सचिन अवस्थी है, जो खुद को भारतीन सेना में अधिकारी बताकर युवाओं से आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करता था। एसटीएफ को आरोपी के पास सेना की वर्दी और फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है। फिलहाल एसटीएफ आर्मी इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी से पूछताछ कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।

एसटीएफ सूत्रों को मुताबिक, आरोपी आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठगी कर चुका है। गिरफ्तार फर्जी लेफ्टिनेंट सचिन अवस्थी बकायदा ऑफिस और नेम प्लेट के साथ फोटो खिंचवाकर उसका इस्तेमाल ठगी के लिए करता था। इस जालसाज ने अपनी ये फोटो कई जगह वायरल भी की थी।

एसटीएफ ने आरोपी के घर की भी तलाशी ली है। वहां से एसटीएफ को लैपटॉप और कई ऐसे जाली दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनके आधार पर आरोपी अपने आप को भारतीन सेना में लेफ्टिनेंट बताता था। आरोपी के लैपटॉप से भी एसटीएफ कई चीजें मिली हैं, जिनकी एसटीएफ जांच कर रही है।

पूछताछ में गिरफ्तार सचिन अवस्थी से जानकारी मिली है कि वो बकायदा अपना लेटर हेड देकर सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से रुपए लेकर ठगी कर चुका है। हाल ही एक व्यक्ति ने आरोपी को सेना में भर्ती होने के लिए दो लाख रुपए दिए थे। आरोपी जिन बैंक अकाउंट में पैसा मंगाता था, उनकी भी डिलेट निकाली जा रही है।

Leave a Comment

Share on whatsapp