logo

एसओजी पुलिस ने बिना लाइसेंस जे पटाखों के भंडारण पर की कार्यवाही।

खबर शेयर करें -

एसओजी, गदरपुर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने आज अवैध रूप से पटाखे के भंडारण में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने गदरपुर क्षेत्र में आबादी क्षेत्र में चलाए जा रहे अवैध चार पटाखा भंडारण के गोदामो को सील किया गया। दरअसल एसओजी टीम को सूचना मिल रही थी गदरपुर क्षेत्र में आबादी क्षेत्र में बिना लाइसेंस के पटाखा का भंडारण चल रहा है। जिसपर एसओजी इंचार्ज कमलेश भट्ट तहसीलदार देवेंद्र बिष्ट और गदरपुर थाना पुलिस ने भेसिया सूरजपुर गदरपुर क्षेत्र में पहुच कर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम को मौके पर चार बिना लाइसेंस के अवैध पटाखा भंडारण संचालित होते हुए पाए गए। टीम ने मौके पर एक करोड़ के पटाखा बरामद हुआ। गोदाम स्वामी राजकुमार ने बताया कि उक्त गोदाम अशोक छाबड़ा निवासी वार्ड नंबर 1 गदरपुर का है। जिसके बाद पटाखा गोदाम संचालक को मौके पर बुलाया गया। गोदाम संचालक द्वारा पटाखों के कागज नहीं दिखाया गया। जिसके बाद टीम द्वारा गोदाम को सील कर दिया गया। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा अवैध पटाखों के भंडारण की जांच की जा रही है। टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के अलावा एसआई सुरेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी मेहतोष मोड़ रमेश चंद्र बेलवाल, प्रभात चौधरी, भूपेंद्र रावत, गणेश पाण्डेय, प्रमोद कुमार आदि शामिल रहे।एसओजी इंचार्ज कमलेश भट्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज गदरपुर क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाते हुए चार गोदामो में करोड़ो रूपये के पटाखे बरामद किए। जिसके बाद चारो गोदामो को सील कर दिया गया है। साथ ही मामले की जाच प्रशासन की टीम द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रक्त की कमी से जूझ रहे व्यक्ति को रक्तदान कर डसीला ने बचाई जान

Leave a Comment

Share on whatsapp