logo

एसएसजे विश्वविद्यालय मे छात्रो ने कुलपति का किया घेराव,लगाया अभद्रता का आरोप

खबर शेयर करें -

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ छात्रों ने कुलपति कार्यालय में जमकर हंगामा किया। छात्रों का कहना है कि जबतक कुलपति छात्र छात्राओं से माफी नहीं मांगते, तबतक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।कुलपति द्वारा छात्रों के साथ अभद्रता करने को लेकर सोबन सिंह जीना परिसर के छात्र-छात्राओं ने कुलपति कार्यालय में जमकर हंगामा किया। साथ ही कुलपति व विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित छात्रों का कहना है कि जबतक कुलपति छात्र छात्राओं से माफी नहीं मांगते, तब तक वह प्रदर्शन जारी रखेंगे।

दरअसल, एसएसजे परिसर के पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी व कई संगठनों के छात्र-छात्राए छात्र संघ चुनाव को लेकर कुलपति प्रो. एनएस भंडारी को ज्ञापन देने कुलपति कार्यालय पहुंचे थे। छात्रों का आरोप है कि कुलपति ने उनकी मांग सुनने के बजाय उनसे अभद्रता की। इसके बाद छात्र भड़क उठे और छात्रों ने कुलपति कार्यालय में जमकर हंगामा किया।

आक्रोशित छात्र बाद में कुलपति कार्यालय के बाहर बैठ गए और कुलपति के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाजी की। छात्रों ने कहा कि जब तक कुलपति छात्रों से माफी नहीं मांगते, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

Leave a Comment

Share on whatsapp