logo

उत्तराखंड में अब खुलेगी घास की दुकाने,गड्डो मे सोएगी गाय बारिश ऐप के बाद एक और बड़ा धमाका।

खबर शेयर करें -

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत लगातार बयान देकर अपनी फजीहत करवाते हैं. इस बार भी उनका एक बयान सुर्खियों में हैं. जिसमें उन्होंने गांवों में पैक घास की दुकान खोलने की बात कही है. उनके इस बयान पर महिलाओं ने भी जमकर ठहाके लगाए. इस बयान के बाद धन सिंह सोशल मीडिया पर ट्रोलरों के निशाने पर आ गए हैं।

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत बारिश कंट्रोल ऐप एक बार फिर चर्चाओं में हैं. बयान के बाद उनका एक बयान सामने आया है. जिसमें वो गांवों में घास की दुकान खोलने की बात कह रहे हैं, जिस पर महिलाएं खूब ठहाके लगा रही हैं. धन सिंह रावत इतने में ही नहीं रूके उन्होंने गायों के सोने के लिए गद्दे लगवाने की बात भी कह डाली, जिसके बाद उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई.

दरअसल, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत एक बार फिर अपने बयान पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं, जिसमें वो एक बार फिर से हंसी का पात्र बन गए हैं. इससे पूर्व भी मंत्री धन सिंह रावत बादलों को ऐप के जरिये आगे पीछे करने का बयान देकर ट्रोल हो चुके हैं। अब वो ये कहते नजर आ रहे हैं कि वो प्रदेश की गायों के सोने के लिए गद्दे भी लगवाने जा रहे हैं। जिससे गायों को आराम मिले और वो ज्यादा दूध दे सकें।

वहीं, मंत्री धन सिंह रावत महिलाओं को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि गांव में जो भी महिलाएं घास काटती हैं। अब सरकार उनको पैक घास देगी। जैसे गैस सिलेंडर और राशन देते हैं। वैसे ही गांवों में घास की दुकान खोली जाएगी। जब उन्होंने ये बात कही तो उनके सामने बैठी महिलाएं भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। साथ ही मंत्री ने कहा कि सभी को 20 किलो हरा चारा मिलेगा।

बता दें कि धन सिंह रावत इससे पहले भी एक बयान देकर अपनी फजीहत करवा चुके हैं। उन्होंने मोबाइल ऐप से बारिश कंट्रोल करने की बात कही थी। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। इतना ही नहीं उनके ऊपर कई मीम्स भी बने यूजर्स ने भी अपनी-अपनी तरह से इस पर मजे लिए। बीते दिनों भी उत्तराखंड में बरपी आसमानी आफत के दौरान भी लोगों ने धन सिंह रावत के ऐप को याद कर तंज कसा था।

Leave a Comment

Share on whatsapp