logo

उत्तराखंड की बेटियों ने रचा इतिहास,अंडर 19 प्रतियोगिता मे बनी चैंपियन।

खबर शेयर करें -

रच दिया है. जो काम लड़कों की टीम नहीं कर पाई वो उत्तराखंड की अंडर-19 वुमेंस टीम ने कर दिखाया. लड़कियों की टीम ने BCCI की वन-डे प्रतियोगिता के फाइनल में मध्य प्रदेश की टीम को 8 विकेट से हराकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है.

उत्तराखंड ने पहली बार BCCI की कोई ट्रॉफी जीती है. राज्य की बेटियों ने अंडर-19 वुमेंस वन डे ट्रॉफी 2021-22 का खिताब जीत लिया है. उत्तराखंड की लड़कियों ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में मध्य प्रदेश को 8 विकेट से रौंद दिया.

उत्तराखंड की कप्तान पूजा राज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया. उनकी गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही ठहराते हुए मध्य प्रदेश की पूरी टीम को 49वें ओवर में 102 रन पर समेट दिया. मध्य प्रदेश की ओर से सिर्फ चार बैट्सवुमैन ही दोहरे अंकों तक पहुंच पाईं. मध्य प्रदेश की पारी में हाईएस्ट स्कोर एक्स्ट्रा का रहा. उनकी टीम को 29 रन अतिरिक्त से मिले.

उत्तराखंड की ओर से कप्तान पूजा राज ने मारक गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 4 मेडन डालते हुए सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए. राघवी, लक्ष्मी, साक्षी और निशा ने 2-2 विकेट बांटे. मीनाक्षी को 1 विकेट मिला.

103 रन के लक्ष्य का पीछा करके चैंपियन बनने को उत्तराखंड की शुरुआत भी बहुत अच्छी नहीं रही. ओपनर शगुन सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गईं. फर्स्ट डाउन आईं राघवी तो खाता भी नहीं खो पाईं. 19 रन तक उत्तराखंड की टीम 2 विकेट खोकर संकट में थी.

यहां से ज्योति गिरि और नीलम ने मोर्चा संभाला. दोनों ने आउट हुए बगैर लक्ष्य हासिल करके उत्तराखंड को पहली बार BCCI की किसी भी चैंपियनशिप में पहला खिताब दिलाया. नीलम 56 रन बनाकर नाबाद लौंटी तो ज्योति ने बिना आउट हुए 26 रन बनाए. उत्तराखंड की लड़कियों ने ये लक्ष्य सिर्फ 34 ओवर में ही हासिल कर लिया.

Leave a Comment

Share on whatsapp