logo

उत्तरकाशी मे एक कार अनियंत्रित होकर गिरी भागीरथी मे, कार मे सवार दो शिक्षक लापता

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी में डुंडा देविधार के समीप एक वेगनार कार अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में जा गिरी। कार हादसे में सवार दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। दोनों लापता व्यक्ति अध्यापक बताए जा रहे है। मौके पर SDRF सहित NDRF और QRT टीम सयुंक्त खोज बचाव अभियान चला रही है। डुंडा देविधार के समीप एक वेगनार कार अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में गिरी। जानकारी के अनुसार हादसे में कार सवार दो व्यक्ति लापता हो गये हैं। कार के नदी में गिरने की सूचना पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम मौके पर पहुंची सभी टीमों ने संयुक्त रूप से बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि कार नदी में डूब गई। जिसके लिए टिहरी से जल पुलिस भी बुला दी गई है। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार भकड़ा के समीप यह हादसा हुआ है। कार में बुद्धिलाल (39) पुत्र बरफू लाल, निवासी डांग-जुवा, बड़ियाना, टिहरी और बिजेंद्र जोशी पुत्र द्वारिका प्रसाद, निवासी ग्राम भेलुन्ता, टिहरी (उम्र 40) सवार थे।

यह दोनों व्यक्ति कार के साथ नदी में डूबने के बाद से लापता हैं। बताया जा रहा है कि कार सवार दोनों व्यक्ति सरकारी अध्यापक हैं। दोनों अध्यापक माजफ डुंडा गांव में रिश्तेदारी में आए थे और वहां से वापस लौट रहे थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp