logo

आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा को मिला भारी जन समर्थन, आम आदमी पार्टी करेगी उत्तराखंड का नव निर्माण : कोठियाल

खबर शेयर करें -

AAP की रोजगार गांरटी यात्रा: सरकार बनते ही प्रदेश के हर घर को प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली आम आदमी पार्टी मुफ्त देगी. आप पार्टी प्रदेश में बेरोजगारी को ध्यान में रखकर रोजगार गारंटी यात्रा निकाल रही है ताकि प्रदेश के हर घर तक अपनी पहुंच बना सकें.यात्रा आज बागेश्वर के कपकोट विधानसभा पहुची।

आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा बागेश्वर विधानसभा से होते हुए कपकोट विधानसभा के पहुंची. जहां कपकोट बाजार पहुंचने पर इस यात्रा का लोगों ने जोरदार स्वागत किया. हजारों की संख्या में मौजूद स्थानीय लोगो ने यहां कर्नल कोठियाल का गर्मजोशी से स्वागत किया. सैकडों ग्रामीणों ने रथ यात्रा के स्वागत के साथ कर्नल कोठियाल का भी स्वागत किया. इस दौरान आप के कपकोट विधानसभा के प्रत्यासी भूपेश उपाध्याय व बागेश्वर विधानसभा के प्रत्याशी बसन्त कुमार भी मौजूद रहे। वही क्षेत्र के कई युवा,महिलाएं और बुजुर्ग इस रथ यात्रा में शामिल हुए.


कर्नल कोठियाल कपकोट पहुंचे जहां पहुंचने पर उनका पारंपरिक तरीके से महिलाओं ने स्वागत किया और इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने संबोधित करते हुए स्थानीय लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा उत्तराखंड वेसे तो हर जगह से वीरों की धरती है बागेश्वर व कपकोट विशेष रूप से वीरों का इलाका, जहां हमेशा वीरों ने जन्म लिया है और गढवाल कुंमाऊ जैसी रेजीमेंटों में रहकर प्रदेश और देश का नाम रौशन किया. इसके बाद उन्होंने आप पार्टी के बिजली कैंपेन के बारे में बोलते हुए बताया कि हमारी पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में बिजली का कैंपेन चलाया गया जिसे प्रदेश की जनता का अपार समर्थन मिला. इस कैंपेन से जुडकर अभी तक कुल 13 लाख  से ज्यादा परिवार आप पार्टी से जुडकर अपना पंजीकरण करा चुके हैं. सरकार बनते ही प्रदेश के हर घर को प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली आम आदमी पार्टी मुफ्त देगी. उन्होंने बताया कि इस अभियान की सफलता के बाद अब आप पार्टी प्रदेश में बेरोजगारी को ध्यान में रखकर रोजगार गारंटी यात्रा निकाल रही है ताकि प्रदेश के हर घर तक हम उस युवा तक अपनी पहुंच बना सकें, जो सरकार की बेरुखी की वजह से महरुम है.

वही उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही उत्तराखंड का नव निर्माण किया जाएगा। भाजपा और कांग्रेस ने हमेसा जनता को ठगने का काम किया है। आम आदमी पार्टी जनता की सोच के आधार पर सरकार का निर्माण करेगी जो उनकी भावनाओं के अनुरूप होगी। रोजगार, शिक्षा,स्वास्थ्य आदि ऐसे मुद्दे है जो मुख्य रूप से आम आदमी की जरूरत है उसके लिए पार्टी सबसे पहले काम करेगी। रोजगार गारंटी रथ यात्रा का मुख्य मकसद युवाओ को को भरोसा देना है कि कैसे उनको रोजगार दिया जाएगा साथ ही युवाओ को नया उत्तराखंड देना जिसमे कोई भी बेरोजागार ना रहे और ना ही कोई शिक्षा स्वास्थ्य के महरूम रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp