logo

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाया पौधरोपण अभियान

खबर शेयर करें -

अमृत महोत्सव के तहत राजस्व पुलिस निरीक्षक चौकी बिलोना में पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौध उपलब्ध कराए गए। अमृत महोत्सव अभियान के तहत बिलौना में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में वृक्ष पुरुष किशन मलड़ा ने कहा कि पौध रोपण के बाद उन्हें बचाना महत्वपूर्ण कार्य है। इस अवसर पर अर्जुन, लोकाट, जामुन, आंवला, बासंती, सीता व अषोक के पौधे रोपित किए है। इस अवसर पर रमेश प्रकाश पर्वतीय, घनश्याम पांडे, चनी राम, हरीश चंद्र, तारा दत्त, मोहनी देवी, शोभा बिष्ट, तारा दत्त आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp