logo

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने विधायक दास को दिया ज्ञापन,उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

खबर शेयर करें -

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सेविका तथा मिनी कार्यकत्रियों का कार्य बहिष्कार आज भी जारी रहा। आंदोलित कार्यकत्रियों ने बाल विकास विभाग कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। हड़ताल के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों में ताले लटके हैं। पुष्टाहार वितरण भी प्रभावित हो गया है। वही आज कार्यकार्तियो ने विधायक दास को ज्ञापन दिया। और मांग जल्द पूरी नही हुई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।

आंदोलित कार्यकत्रियां आज भी आंदोलन पर रहीं। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि वे एक सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलित हैं, लेकिन सरकार के नुमाइंदे उनकी सुनने को तैयार नहीं हैं, जबकि उन्हें विभाग से जो भी जिम्मेदारी मिली उन्होंने उसे बखूबी निभागया। अब मानदेय बढ़ाने की बात की तो सरकार बहरी बनी हुई है। चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती वे आंदोलन जारी रखेंगे।

वही उनके द्वारा बागेश्वर विधायक चन्दन राम दास को भी ज्ञापन देकर मांग पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस मौके पर लीला आर्या, देवकी रावल, जानकी चौबे, शशि पांडे, जगदंबा, जानकी आर्या, जानकी परिहार, चंपा गोस्वामी, शाहिला तबस्सुम, नीमा गोस्वामी, सरोजनी, गीता जोशी, सरोजनी आदि रहीं।

Leave a Comment

Share on whatsapp