बुधवार को बागेश्वर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को योग प्रशिक्षित बेरोजगारों ने जल्द अखिल भारतीय योग संगठन के माध्यम से नियुक्ति की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
एक दिवसीय दौरे पर बागेश्वर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत किया गया। डिग्री कॉलेज हेलीपैड से राजकीय महाविद्यालय कैम्पस में पहुंच कर जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री से मिल कर अखिल भारतीय योग संगठन के सदस्यों ने रोजगार की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिला अध्यक्ष नंदन नगरकोटी द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड में करीब 50 हजार योग प्रशिक्षित पिछले 17 सालों से रोजगार की मांग के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इतने लंबे संघर्ष के बाद 23 सितम्बर 2021 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा योग एवं संस्कृत शिक्षकों की माध्यमिक शिक्षा में नियुक्ति की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि जिसके लिए अखिल भारतीय योग संगठन के सभी सदस्य हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल्द से जल्द योग प्रशिक्षित बेरोजगारों के हितों को ध्यान में रखते हुए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाए। जिससे बेरोजगार योग प्रशिक्षितों को रोजगार मिल सके।
ज्ञापन देने वालों में सचिव हरीश रावत, मीडिया प्रभारी नीरज पाण्डेय, ज्येष्ठ प्रमुख कपकोट हरीश मेहरा, महिला उपाध्यक्ष कविता परिहार, बालम सिंह, दीप भट्ट, अंजू मेहता आदि मौजूद रहे।