logo

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरयू गोमती संगम में बहाई डिग्रियों की प्रतियां

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार हो रहे पेपर लीक मामले में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ी नाराजगी जताई नाराज कार्यकर्ताओं ने कुली बेगार के रजिस्टर बहाने की तर्ज पर अपनी डिग्रियों की प्रतियां सरयू में बहा दी इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार और मंत्रियों की मिलीभगत से पेपर लीक हो रहे हैं प्रदेश सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है आज सरयू गोमती संगम में जिलाध्यक्ष गोकुल परिहार के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी डिग्रियों की प्रतियां सरयू में बहा दी इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा भी मौजूद रहे गोकुल परिहार ने बताया कि प्रदेश का युवा पालिका नौकरी के लिए आवेदन कर रहा है परीक्षा फॉर्म भरने से लेकर परीक्षा देने तक हजारों रुपए खर्च कर रहा है पूर्व में पेपर लीक होने के मामलों के बाद भी सरकार नहीं चाहती है वहीं उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले ही पटवारी और लेखपाल की परीक्षा हुई थी 3 दिन बाद ही उसका पेपर भी लिख होने की सूचना सामने आ गई जिन्होंने पूरी तैयारी के साथ परीक्षा दी अब वह खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ खड़ी है उन्हें न्याय दिलाकर ही दम लेग। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भगवत डसीला,देवेंद्र परिहार,भीम कुमार, प्रकाश वाचमी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp