logo

घर के भीतर फंदे से लटका युवक, मौत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। कपकोट थाना क्षेत्र का एक युवक घर के भीतर फंदे से लटक गया। युवक को अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट ने बताया कि गुरुवार को 16.35 बजे सुन्दर प्रसाद पुत्र कुंदन राम निवासी जाजर ऐंठान थाना कपकोट जनपद बागेश्वर उम्र 27 वर्ष को उनके परिजनों द्वारा मृत अवस्था में सीएचसी कपकोट में लाया गया है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक सुन्दर राम द्वारा समय 16.00 बजे लगभग अपने घर में पंखे में लटकर आत्म हत्या की है। मृतक अविवाहित था जो मसूरी में होटल लाईन में कार्य करता था ।अभी दिवाली पर छुटी आने के बाद घर पर ही था। मृतक के पिता कपकोट में प्रांतीय रक्षक दल (PRD) में नियुक्त है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

Share on whatsapp