logo

गुलदार के हमले से हुई युवक की मौत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में बाघ के हमले में 32 वर्षीय युवक की हुई मौत, काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमवाढूंगा मित्र पुरम का रहने वाले 32 वर्षीय युवक मुकेश जो मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर भी था। 26 दिसंबर से लापता था, परिजनों ने इस संबंध में काठगोदाम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

मुकेश परिजनों से बिना कुछ कहे मित्र पुरम जंगल की तरफ चला गया, जिसकी तलाश की जा रही थी। आज मुकेश का शव बरामद किया गया है, जिसपर बाघ ने हमला किया और उसकी मौत हो गई है, सूचना मिलने पर काठगोदाम थाना एसओ प्रमोद पाठक और उनकी टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। वहीं मुकेश का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वन विभाग की टीम भी मौके के लिए रवाना हो चुकी है।

Leave a Comment

Share on whatsapp