logo

सांप के काटने से महिला की मौत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर गरुड तहसील के मैगड़ीस्टेट गाव निवासी एक ग्रामीण महिला को साप के डसने के चलते मौत हो गई। मृतका मंजू देवी 35 पत्नी मंगल सिंह पाल जानवरो के लिए घास काटने खेतो मे गई थी। इस दोरान खेत मे मौजूद सांप ने महिला को काट लिया। सांप के काटने की सूचना मिलने पर परिजन महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बैजनाथ पहुँचे जहा डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिजनों पर कोहराम मच गया।

Share on whatsapp