बागेश्वर (कौसानी): आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग बागेश्वर के तत्वाधान में होटल कृष्ण माउंट व्यू, कौसानी में एक वैलनेस सभा का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर जिले में संचालित रिज़ॉर्ट, होटल, होमस्टे एवं योग केंद्रों के संचालकों को आमंत्रित किया गया। सभा की अध्यक्षता जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. निष्ठा शर्मा कोहली ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि के सम्मुख दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसे डॉ. निष्ठा शर्मा कोहली, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष बबलू नेगी, सचिव गजेंद्र मेहरा एवं पूर्व अध्यक्ष जोशी ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। इसके बाद अतिथि गणों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
सभा में आयुष नीति एवं योग नीति पर विस्तार से चर्चा हुई। डॉ. निष्ठा शर्मा कोहली ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से आयुष हेल्थ एवं वैलनेस केंद्रों की स्थापना के मानकों, सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सब्सिडी तथा अपुनि सरकार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंचकर्म, मर्म चिकित्सा और योग को पर्यटन से जोड़कर कौसानी सहित पूरे क्षेत्र को आयुष हब के रूप में विकसित किया जा सकता है।
डॉ. एजल पटेल ने सभी होटल उद्यमियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठानों में आयुर्वेद, योग और पंचकर्म केंद्र स्थापित करें, ताकि पर्यटन के साथ-साथ लोगों को पारंपरिक चिकित्सा पद्धति का लाभ मिले। इससे क्षेत्र में रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे और देश-विदेश से आने वाले पर्यटक शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त करेंगे।
सभा के अंत में डॉ. निष्ठा शर्मा कोहली ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एजल पटेल ने किया।
इस अवसर पर डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. वार्ता अग्रवाल, डॉ. संजय आगरी, डॉ. ईश्वर प्रकाश, डॉ. बिपिन चंद्र एवं डीपीएम श्री गौरव बिष्ट भी उपस्थित रहे।






