पगना गांव के राहुल मेहता सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। उनकी सफलता पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्राम प्रधान ने खुशी में मिष्ठान वितरित किया। गांव से सेना में अफसर बनने वाले युवक को बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।
कुमाऊ स्काउट से सेवानिवृत्त पगना गांव निवासी अमर सिंह मेहता के पुत्र राहुल ने आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत से 12 वीं तक पढ़ाई की। उसके बाद वह दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंच गए। वहां से स्नातक किया और सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की। बीते शनिवार को देहरादून में आयोजित पासिंग परेड के बाद वह अफसर बन गए हैं। उनकी माता देवकी मेहता गृहणी हैं। पूर्व ग्राम प्रधान राकेश नेगी ने बताया कि उनके दादा स्व. दीवान सिंह सीआरपीएफ में थे। जबकि पिता आर्मी से सेवानिवृत्त होने के बाद डीएससी में हैं। उन्होंने गांव के लिए इसे बड़ी उपलब्धि बताया है। राहुल ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।




