logo

बागेश्वर में विश्वकर्मा दिवस धूमधाम के साथ मनाया

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में विश्वकर्मा दिवस धूमधाम से साथ मनाया गया। विश्वकर्मा दिवस पर झिरौली की मैग्नेसाइट कंपनी में कर्मचारियों, श्रमिकों तथा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने विधिविधान से पूजा की। ऊर्जा निगम के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भी विश्वकर्मा पूजा की। नगर में बागनाथ प्रिंटिंग प्रेस, नरेंद्रा पैलेस, एसके टेंट, आटोमोबाइल्स,मशीनरी तथा कारीगरी से जुड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भी पूजा संपन्न कराई गई। राजमिस्त्रियों, निर्माण क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों तथा विभिन्न उद्योगों में काम करने वाल श्रमिकों ने अपने औजारों की सफाई तथा पूजा की। वहीं, बिहारी श्रमिकों ने इस अवसर पर भंडारा लगाया। पुलिस ने विश्वकर्मा दिवस मनाया। पुलिस लाइन में आर्म-एम्यूनेशन, ऱायफल, वाहनों आदि की पूर्ण विधि विधान के साथ पूर्जा अर्चना की। सभी थाना, चौकियों, अग्निशमन केंद्रों, दूर संचार में भी कार्यालय प्रभारियों ने विश्वकर्मा भगवान की पूजा की।

यह भी पढ़ें 👉  रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर ने आपदा प्रभावित क्षेत्र हडबाड में 09 परिवारों को राहत सामग्री का किया वितरण

सशस्त्र सीमा बल, ग्वालदम में विश्वकर्मा दिवस मनाया गया। इस दौरान उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर पूजा-अर्चना की। कहा कि विश्वकर्मा भगवान को विश्व का प्रथम इंजीनियर तथा वास्तुकार माना जाता है। भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से कार्यों में कुशलता व समृद्धि आती है। इस दौरान डा. अतुल कुमार राय, आमोद, केके पाठक, सुमित भारद्वाज, शिवम कुमार आदि उपस्थित थे।

Share on whatsapp