logo

भाजपा व कांग्रेस की अनदेखी से रुका उत्तराखंड का विकास : सपा प्रदेश प्रभारी

खबर शेयर करें -

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दकी ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने उत्तराखंड की अनदेखी की है। इनकी कार्यशैली से लोग ऊब चुके हैं। यहां की जनता अब तीसरा विकल्प खोज रही है। सपा सबसे बेहतर विकल्प के रूप में सामने आ रही है। उनके प्रत्याशी को उपचुनाव में लोगों का आशीर्वाद मिलेगा।
एक होटल में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि बागेश्वर के सीवर लाइन के लिए पिछले 15 साल से दावे हो रहे हैं, लेकिन दावे खोखले ही साबित हो रहे हैं। बागेश्वर जिला अस्पताल से एक साथ छह डॉक्टरों को बाहर भेजा गया, लेकिन उनके बदले में एक भी डॉक्टर यहां नहीं पहुंचा। जो जिले की उपेक्षा के अलावा कुछ नहीं है। अस्पताल रेफर सेंटर बन गया है। दो-दो नदियां होने के बावजूद लोग प्यासे हैं। सरकार के पास लोगो की प्यास बुझाने का का कोई दृष्टिकोण नहीं है। ऊर्जा प्रदेश में 12 घंटे ही लोगों को बिजली मिल रही है। साथ ही बिजली के दामों में बेतहासा वृद्धि कर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। परिवार वाद का विरोध करने वाली भाजपा बागेश्वर में ही परिवारवाद को बढ़ावा दे रही है। उनकी कथनी और करनी में काफी अंतर है। सिद्दकी ने कहा कि धारा 144 का डर दिखाकर सरकार चुनाव जीतना चाहती है। जो संभव नहीं है। तानाशाही रवैये से कभी भी लोगों का दिल नहीं जीता जा सकता है। उन्होंने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के साथ हुए व्यवहार की निंदा की। इस मौके पर पार्टी प्रत्याशी भवगती प्रसाद त्रिकोटी, प्रदेश महासचिव अतुल शर्मा, अरशद अय्यूब, दीवान सिंह मलड़ा, महेंद्र प्रसाद, दिनेश कुमार, इस्लाम सिद्दकी आदि मौजूद रहे।

Share on whatsapp