logo

भिक्षा नही शिक्षा अभियान के तहत ऑपरेशन मुक्ति टीम ने बाल श्रम न कराने और भिक्षा न देने हेतु किया जागरूक

खबर शेयर करें -

SP महोदय बागेश्वर के निर्देशन में आँपरेशन मुक्ति टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में लोगों से बच्चों को भिक्षा न देकर उनको शिक्षा के लिए प्रेरित करने को किया जागरुक उत्तराखंड पुलिस द्वारा भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के कल्याणार्थ “भिक्षा नही शिक्षा दें” व “Support to Educate a child” मुहिम के अन्तर्गत दिनांक 01 मार्च 2024 से 31 मार्च 2024 तक 01 माह का अभियान “ऑपरेशन मुक्ति” चलाया जा रहा है।

अक्षय प्रहलाद कोण्डे, पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर के निर्देशन में प्रभारी महिला हेल्प लाईन उ0नि0 मीना रावत के नेतृत्व में पुलिस की आँपरेशन मुक्ति टीम व बाल कल्याण समिति द्वारा कोतवाली क्षेत्र में संयुक्त रुप से जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को छोटे बच्चों से बाल श्रम न करवाने व भिक्षा न देने के लिए जागरुक करते हुए अपील कर कहा कि अगर आपको कहीं भी इस प्रकार से छोटे बच्चें भिक्षा मांगते हुए या बाल श्रम करते हुए दिखें तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। जिसमें पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी, भिक्षा मांग रहे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें, जिससे भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सफलता मिल सकेंl अभियान का उद्देश्य भिक्षावृति में लगे बच्चों को भिक्षा से मुक्ति देकर, शिक्षा की ओर अग्रसर करना है।

Share on whatsapp