उधम सिंह नगर के खटीमा से है जहां ग्राम हल्दी घेरा में बाढ़ आपदा बचाव में गए दो युवाओं ने अपनी जान गवां दी। बताया जा रहा है कि जल भराव होने के कारण अपने पड़ोस में सामान निकाने के लिए गए दोनो युवक ने अपने पैर फिसलने के कारण गहराई में डूब गए। वहीं गांव वालों का कहना है कि बीते 4 से 5 दिनों से बारिश हो रही है,जिसमें जल भराव की स्थिति अधिक हो जाने के कारण घरों में पानी घुस गया है ।वही हल्दी ग्राम के दो युवाओं ने जो उनका घर के अंदर का सामान निकलने को गए थे,जिसमे एक युवक डूबने लगा। साथ ही दूसरा उसे बचाने गया, और वह भी डूब गया। जिसे काफी तलाश की गई, लगभग 3 घंटे के बाद दोनो के शव को तलाश लिया गया। और उन्हें पीएम के लिए भेज दिया गया।
वंही अपरजिलाधिकारी उधम सिंह नगर ने बताया कि बारिश के कारण जलभराब की समस्या हो गई थी। जिसमे लगातार एन डी आर एफ, एस डी आर एफ राहत वचाब का काम कर रही है और पानी निकासी भी की जा रही है अगर जनहानि की बात करे तो एक हल्दी घेरा गांव है वंहा दो बच्चो के गुम होने की सूचना मिली थी जिसमे एस डी आर एफ की टीम को दोनों बच्चो की बॉडी मिली है जिसमे से एक 15 साल ओर दूसरा 19 साल का था वंही सितारगंज में भी जल भराव की समस्या थी जिसमे अभी टीमें लगी हुई है और चकरपुर ओर अन्य जगह भी रेस्क्यू जारी है
