ऋषिकेश में लगातार हो रही बारिश से एक दीवार गिरने से दो व्यक्ति दीवार के मलबे में दब गए। घटना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में चौरासी कुटिया इलाके की है। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
टीम द्वारा रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन किया गया जो जारी भी है। एसडीआर ने निरीक्षक कविंद्र सजवाण द्वारा बताया गया कि उक्त घटना में दो व्यक्ति दबे थे। घटना में एक घायल को रेस्क्यू किया गया और दूसरे की तलाश में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।