जोशीमठ के उर्गम-पल्ला जखोला मोटरमार्ग पर देर शाम एक यात्रियों से भरी टाटा सूमो अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 700 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी।बताया जा रहा है कि वाहन में 14 लोग सवार थे। वहीं, दुर्घटना की सूचना पाकर एसडीआरएफ और जोशीमठ पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है.
वही वाहन में सवार करीब छह लोगों की मौत की फिलहाल सूचना है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है दुर्घटना की सूचना मिलने पर डीएम चमोली और एसएसपी भी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। खाई गहरी होने के कारण रेस्क्यू अभियान में थोड़ी कठिनाई आ रही है। दो घायलों के इलाज के लिए उर्गम प्राथमिक केंद्र लाया गया है।