जिला अस्पताल में भर्ती दो महिलाओं को खून की जरुरत पड़ने पर शिक्षक, व्यापारी और पुलिस कर्मी मदद को आगे आए और एक-एक यूनिट रक्तदान किया।
जिला अस्पताल में उपचार करा रही विमला देवी को बी निगेटिव खून की जरुरत थी। दुर्लभ ब्लड ग्रुप होने के कारण परिवार वाले परेशान थे। यह जानकारी रेडक्रॉस के माध्यम से जब पुलिस कर्मी पूरन गिरी को मिली तो वह तत्काल जिल अस्पताल पहुंचे और उन्होंने एक यूनिट रक्तदान किया। इससे पूर्व इसी महिला को बैजनाथ थाने के पुलिस कर्मी ने भी रक्तदान किया था।
जिला अस्पताल में भर्ती एक अन्य महिला पूनम सोनियल को ओ पॉजिटिव रक्त की जरुरत पढ़ने पर माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कैलाश अंडोला और नगर के युवा व्यापारी भूपेश कनवाल मदद का आए और एक-एक यूनिट रक्तदान किया। समय पर जरुरतमंदों को रक्क्त उपलब्ध कराने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन संजय साह जगाती, जिला सचिव आलोक पांडेय, वाइस चेयरमैन इंद्र फर्स्वाण,कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, मोहिउद्दीन अहमद, कन्हैया वर्मा,उमेश जोशी आदि ने रक्तदाताओं का आभार जताया है।