सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षा में हुई धंधली पर बेरोजगार युवाओं ने कड़ी नाराजगी जताई है। नाराज युवाओं ने जिला प्रशासन के माध्मम से सीएम को सीबीआई जांच की मांग का ज्ञापन भेजा है। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर 2 सितंबर से भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है।
मयंक चौबे के नेतृत्व में छात्र आज कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां जिला प्रशासन के माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। छात्रों ने भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली के अलावा विधानसभा, सचिवालय में बैकडोर से हुई भर्ती की सीबीआई जांच की मांग की है। स्नातक स्तर की अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा रद करने के बजाए पात्र को नौकरी देने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उत्तराखंड में महिलाओं को नौकरी में मिलने वाला 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को वैधानिक रूप देते हुए उसे असम की तर्ज पर कानून बनाने की मांग की। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को दस प्रतिशत क्षैतित आरक्षण की मांग की गई। इस मौके पर पंकज चन्याल, बसंत बल्लभ पंडा, मनीष लोबियाल, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।