logo

वनों को आग से बचाने वाले गांव को मिलेगा एक लाख का इनाम: गड़िया

खबर शेयर करें -

बागेश्वर कपकोट : सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत कपकोट विधानसभा के मल्ला दानपुर घाटी के जूनियर हाईस्कूल सरनी (वाछम) में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि उनकी विधानसभा में जो भी गांव अपने आसपास के जंगलों को आग से बचाएगा उस ग्राम पंचायत को एक लाख रुपये इनाम के रूप में दिया जाएगा। इस राशि से गांव की साज सज्जा की जाएगी। वन बचेंगे तो लोगों को पर्याप्त पीने का पानी भी मिलेगा।

सरनी में आयोजित शिविर में विधायक गड़िया ने कहा कि आज हमारा देश व प्रदेश आत्मनिर्भता की तरफ बढ़ रहा है। कपकोट विधानसभा में कीवी, मत्स्य, दुग्ध उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। यहां की महिलाएं समूह बनाकर बेहतर काम कर रही हैं। यहां की मछलियां आईटीबीपी के जवानों तक पहुंच रही है। सरकार इस ओर लगातार काम कर रही है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शिविर में उठी समस्याओं को एक सप्ताह के भीतर दूर करें। इसकी सूचना संबंधित को भी देंगे। उन्होंने कहा कि यह पिंडारी ग्लेशियर का ट्रेक रूट है। यहां पर्यटकों की अपार संभावना है। यहां आने वाले समय में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी। इसके लिए केंद्र तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं से क्षेत्र को आच्छादित किया जाएगा। डीएम ने कहा कि वह क्षेत्र में पहली बार आए हैं, लेकिन पर्यटकों के लिए यह काफी रमणीय स्थल है। इसके अलावा मोटर मार्गों, स्वरोजगार, शिक्षा, विद्युत, स्वास्थ्य तथा आजीविका के नए संसाधनों से संबंधित अनेक प्राथमिक समस्याओं का विभागीय अधिकारियों के माध्यम से समाधान किया गया। बहुउद्देशीय शिविर के दौरान दो लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट, सात लाभार्थियों को पीएमजीएसवाई के अंतर्गत कटी नाप भूमि का मुआवजा तीन लाख, 44 हज़ार, 100 रुपये के चेक वितरित किए। शिविर के दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समस्त ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों के साथ केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान प्रशासक जिला पंचायत बसंती देव, प्रशासक क्षेत्र पंचायत कपकोट गोविंद दानू, उप जिलाधिकारी कपकोट अनिल रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य कमला देवी, स्वरूप सिंह, आनंद मेहता, ग्राम प्रशासक महेश दानू, श्री प्रताप कठायत सहित समस्त जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा नेताओं की अनर्गल बयानबाजी पर युवा कांग्रेस ने जताया विरोध, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

सरना में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकार विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इसमें स्वास्थ्य, पशुपालन, कृषि, जिला समाज कल्याण, पूर्ति विभाग, उद्यान, मत्स्य, रेशम, बाल विकास, उद्योग तथा उरेडा आदि विभाग शामिल रहे। विधायक ने लेागों से सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा। डीएम ने कहा कि क्षेत्र में फल तथा सब्जी उत्पादन की अपार संभावना है। उन्होंने उद्यान विभाग को निर्देश दिए कि वह मौन पालन व मशरूम पालन को और बढ़ावा दें।

Share on whatsapp