घिंघारुतोला में सड़क किनारे खड़े ट्रक में अचानक लगी आग। ट्रक में आग लगने से आस पास के लोगो ने तत्काल फायर विभाग को फोन कर दी जानकारी। आनन-फानन में पहुंची फायर सर्विस की टीम ने मौके पर जाकर आग को किया काबू।
बागेश्वर एफएसओ महेश चंद्र ने बताया कि घिंघारुतोला बाजार के पास सड़क किनारे कई सालों से खड़े एक ट्रक पर अचानक आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही तत्काल कर्मचारियों को मौके की ओर रवाना किया गया। हालांकि जब तक तक टीम पहुंची ट्रक आधे से अधिक जल चुका था। गनीमत रही कि आग आसपास नहीं फैली थी। उन्होंने बताया कि जिस जगह पर ट्रक खड़ा था उसके आस पास कुछ आवासीय मकान भी थी लेकिन टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया और किसी तरह का नुकसान नही होने दिया। टीम में एलएफएम गणेश चंद्र, एफएम रविन्द्र भट्ट, एफएम राजेन्द्र प्रसाद व ड्राइवर चंद्रप्रकाश मौजूद थे।