logo

टपकती छत के नीचे पढ़ने को मजबूर छात्र,एनएसयूआई ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर दस साल पहले बने भवन को संचालित करने की मांग की

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: बीडी पांडेय कैंपस में दस साल पहले बना विज्ञान संज्ञान का भवन अभी तक कैंपस को हस्तांतरित नहीं हुआ है। इससे छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर एनएसयूआई अब मुखर हो गई है। छात्रों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द भवन हस्तांतरित करने की मांग की है।
सागर जोशी के नेतृत्व में छात्र मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां जिलाधिकारी आशीष भटगांई को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्रों का कहना है कि परिसर में दस साल पहले विज्ञान संकाय का भवन बना। भवन में समस्या प्रयोगशालाओं का भी निर्माण किया गया था, लेकिन अभी तक भवन को हस्तांतरित नहीं किया गया है। जिस कारण छात्र-छात्राओं को बगैर प्रयोगशाला के पढ़ाई करनी पड़ रही है। भवन होने के बाद भी छात्र-छात्राओं उन भवनों में पढ़ाई करनी पड़ रही है जिसकी छत टपक रही है। पुराने भवन जीर्ण-शीर्ण हो गए हैं। उन्होंने जल्द नव निर्मित भवन कैंपस प्रशासन को हस्तांतरित करने की मांग की है। मांग करने वालों में ललित कुमार, पंकज सिंह, मनीष कुमार, राहुल सिंह, साहिल पांडे, विनीज जोशी आदि शामिल थे।

Share on whatsapp