प्रदेश में बीते 24 घंटे में कुमाऊं रीजन के पिथौरागढ़, बागेश्वर और उधम सिंह नगर जिले में भारी बारिश देखने को मिली है। बागेश्वर जिले के कपकोट में 212 एमएम बारिश देखने को मिली। वही बीते 24 घंटे में प्रदेश के भीतर एक्टिव मॉनसून देखने को मिला है।
हरिद्वार जिले में मानसून की एक्टिविटी कम रही है। मौसम विभाग ने आज भी अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावनाएं जताई है। इसके अलावा बागेश्वर, पिथौरागढ़,चमोली,नैनीताल,पौड़ी गढ़वाल व अल्मोड़ा जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। इन जिलों को रेड वॉर्निंग में रखा गया है।
इन जिलों में एक्टिव रेनफॉल देखने को मिल सकती है। जबकि अन्य जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। मैदानी जिलों को येलो जोन में रखा गया है। उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आगामी 30 तारीख को प्रदेश के अधिकांश जिलों में रेनफॉल एक्टिविटी देखने को मिलेगी। लेकिन पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल और देहरादून में भारी से भारी वर्षा का अनुमान है।
इसी प्रकार 1 तारीख को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। एक जुलाई को भी प्रदेश में मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी। जबकि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान जताया गया है.।